All Eyes on Rafah Meaning in Hindi : All Eyes on Rafah का मतलब जानिए
गाझा मे इस्त्रायली सेना के ऑपरेशन के अक्रामक होने के बाद से इंस्ट्राग्राम, फेसबुक, एक्स सभी सोशन मिडिया पर लोग All Eyes on Rafah लिखी हुई स्टोरी लगा रहे है और फोटो के कॅप्शन मे इसिसे रिलेटेड #alleyesonrafah इस Hashtag का इस्तेमाल कर रहे है ।
- सरकार दे रही महिलाओं को 15,000 और मुफ्त सिलाई मशिन
- सरकार द्वारा मिलेगी मुफ्त बिजली : जानिए PM Surya Ghar Yojana के बारे मे
- प्रधानमंत्री फसल बिमा योजना की पुरी जानकारी जानिए
किसने किया All Eyes on Rafah Meaning in Hindi का समर्थन
गाझा बॉर्डर मे शरनार्थी पर हुए हमले की Bollywood, Hollywood यह फिल्म जगत से लेकर क्रिकेटर और दुनिया के बडे बडे लोगो ने अस स्टोरी को शेअर किया है और मेसेज देने की कोशिश की है। अस स्लोगन का सबसे पहले इस्तेमाल World Health Organization के डायरेक्टर ने किया था। उनकी ये टिप्पणी इस्त्रायली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू के पुरे शहर खाली कराने के ऐलान के बाद आई थी उन्होने अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कहा था। गाझा मे जो कुछ चल रहा है उस पर नजर रखा जाना बहुत जरूरी है। इस स्लोगन का मतलब ही दुनियाभर के लोगो से अपिल करना है कि वो फिलिस्तीन मे हो रही घटनाओं से मुह ना मोडे भयंकर लडाई से डरकर अपनी जान बचाकर भाग रहे करीब 14 जाख गाझावासी फिलिस्तीनी फिलहाल Rafah मे शामिल हो गए है और इतनी बडी आबादी के बावजूद युध्द के सारे नियम कायदों को ताख पर रखकर इस्त्रायल वहा ताबडतोड हमले कर रहा है ये दावा करते हुए की उसका ऑपरेशन हमास के अंत तक चलने वाला है।
भारत किसके समर्थ मे? All Eyes On Rafah Meaning In Hindi : #alleyesonrafah
भारत भी इस युध्द के खिलाफ है हमने युएन के मंच से कहा है कि भारत Two Nation Solution का समर्थन समर्थन करने के लिए प्रतिबंध है ताकि फिलिस्तिनी अपनी सिमा के भितर सुरक्षित और स्वतंत्र रह सके युएन ने हमास से इस्त्रायली बंदको को रिहा करके क्रांती का रास्ता चुनने को भी कहा है पर इसे मानने को कोई तैयार नही है और ये जंग लगातार जारी है राफाह मे इस्त्रायली हवाई हमले से चालीस से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है और बहोत सारे महिला, बच्चे घायल होने की खबर आ रही है All Eyes on Rafah Slogan सोशल मिडिया पर तेजी से फैल रहा है हालाकी इस्त्रायली हमले मे इतने बेकसुर लोगों की जान जाने के बाद इस्त्रायल के प्रधान मंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने स्विकार किया है कि उनके सेना से एक दुखद गली हुई है जिसकी वो जांच करा रहे है।